लॉरियाल इंडिया और CII की साझेदारी से मुंबई में खुला नया ब्यूटी स्किलिंग सेंटर

  • 11-Aug-25 04:10 AM

मुंबई 11 aug, । लॉरियाल इंडिया ने कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के साथ मिलकर मुंबई में एक अत्याधुनिक ब्यूटी स्किलिंग सेंटर की स्थापना की है। यह केंद्र CII नॉर्थ मुंबई स्किल्स सेंटर में खोला गया है। इस साझेदारी का उद्देश्य महाराष्ट्र में ब्यूटी प्रोफेशनल्स के लिए प्रशिक्षण नेटवर्क को मजबूत करना है। 
नए सेंटर में हेयरड्रेसिंग और मेकअप जैसे क्षेत्रों में लॉरियाल द्वारा विकसित पाठ्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह पहल युवाओं, खासकर वंचित महिलाओं की रोजगार क्षमता और जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मदद करेगी। 
लॉरियाल इंडिया के प्रबंध निदेशक असीम कौशिक और CII के कार्यकारी निदेशक सोगाता रॉय चौधरी ने इस साझेदारी की शुरुआत की। कंपनी पहले से ही अपने 'ब्यूटी फॉर अ बेटर लाइफ' (BFBL) कार्यक्रम के तहत 24,000 से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षित कर चुकी है, जिसकी प्लेसमेंट दर 75% से अधिक है। 
PwC की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रशिक्षण के बाद लाभार्थियों की घरेलू आय में औसतन 44% तक की वृद्धि हुई है। लॉरियाल इंडिया का लक्ष्य 2030 तक 1,00,000 महिलाओं तक पहुंचने का है, और CII के साथ यह नई साझेदारी इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment