लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, इशांत शर्मा को पीछे छोड़कर हासिल की बड़ी उपलब्धि

  • 16-Jul-25 08:28 AM

नईदिल्ली,16 जुलाई। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से बुमराह को दो मैच ही खेलने का मौका मिला. उनमें तेज गेंदबाज ने कुल 13 विकेट लेने में सफल रहे. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बुमराह ने 6 विकेट लिए थे जबकि दूसरी पारी में उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिल सका था.
वहीं दूसरे मैच में वर्कलोड की वजह से उन्हें आराम दे दिया गया और फिर लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी हुई, जिसमें बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट लिए और दूसरी पारी में 2 विकेट निकाले. ऐसा करके बुमराह ने इतिहास रच दिया और उन्होंने इशांत शर्मा को पीछे छोड़ दिया.
अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बुमराह के नाम हो गया. पहले ये रिकॉर्ड इशांत शर्मा के नाम था. तेज गेंदबाज बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 पारियों में 49 विकेट लिए हैं. जबकि इशांत ने 22 पारियों में 48 विकेट लिए. कपिल देव तीसरे स्थान पर चले गए हैं. उन्होंने 22 पारियों में 43 विकेट लिए थे.
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने 2018 में इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. अब वह भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं. बुमराह को इस सीरीज में एक और टेस्ट खेलने की संभावना है. अगर वो अगला मैच खेलते हैं और उसमें एक विकेट लेते ही वो इंग्लैंड की धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.
लॉर्ड्स टेस्ट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. पहला मैच इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीता था जबकि दूसरे मैच में भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए 336 रनों से जीत दर्ज की थी. सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा.
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment