लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को इंग्लैंड के हाथों मिली हार, रविंद्र जडेजा की पारी गई बेकार

  • 15-Jul-25 08:45 AM

लॉर्ड्स,15 जुलाई। भारतीय क्रिकेट टीम को लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने पांचवें दिन 4 विकेट पर 58 रनों से आगे खेला शुरू किया. इस मैच के पांचवें दिन भारतीय टीम 74.5 ओवर में 170 रनों से ऑलआउट हो गई और मैच हार गई. इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है.
भारत को दिन का पहला झटका ऋषभ पंत (9) के रूप में लगा. पंत को जोफ्रा आर्चर ने क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद केएल राहुल (39) को भी बेन स्टोक्स ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. वाशिंगटन सुंदर भी शून्य के स्कोर पर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने और भारत का स्कोर 82/7 हो गया.
इसके बाद रविंद्र जडेजा ने नीतीश कुमार रेड्डी (13) के साथ मिलकर पारी को 112 रनों तक पहुंचाया. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने शानदार पारी खेली और क्रीज पर एक घंटे से भी ज्यादा का समय बिताया. बुमराह ने 54 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 5 रन बनाए. इसके बाद जडेजा ने मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर स्कोर को 170 रनों तक पहुंचाया.
भारत को 10वां झटका सिराज के रूप में लगा. सिराज दुर्भाग्यशाली रहे और बॉल शानदार डिफेंस करने के बाद भी विकेट से जाकर टकरा गई. इसके साथ ही भारत तीसरा टेस्ट हार गई. सिराज ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और 30 बॉल का सामना करते हुए 4 रन बनाए. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 61 रनों की नाबाद पारी खेली. जडेजा ने 181 बॉल का सामना किया, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल है. लेकिन जडेजा अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.
इंग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट की 104 रनों की शतकीय पारी और जेमी स्मिथ की 51 व ब्रायडन कार्स की 56 रनों की पारी के चलते 387 रनों का स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट चटकाए. सिराज और नीतीश रेड्डी ने 2-2 विकेट हासिल किए.
भारतीय टीम ने केएल राहुल की 100, ऋषभ पंत की 74 और रविंद्र जडेजा की 72 रनों की पारी के चलते पहली पारी में 387 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 3, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने 2-2 विकेट हासिल किए.
इंग्लैंड दूसरी पारी में सिर्फ 192 रनों पर ढेर हो गया. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन 40 रन जो रूट ने बनाए. उनके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट हासिल किए. बुमराह और सिराज को 2-2 विकेट मिले.
टीम इंडिया दूसरी पारी में इंग्लैंड से जीत के लिए मिले 193 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 170 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए दूसरी पारी में केएल राहुल 39 और रविंद्र जडेजा 61* रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने 3-3 जबकि ब्रायडन कार्स ने 2-2 विकेट हासिल किए.
अब भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में 23-27 जुलाई तक खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार 3:30 बजे से होगी.
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment