
लॉर्ड्स में दिखा नीतीश कुमार रेड्डी का जलवा, एक ही ओवर में 2 इंग्लिश बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन
- 11-Jul-25 08:47 AM
- 0
- 0
लॉर्ड्स,11 जुलाई। भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरे टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय कप्तान शुभमन गिल को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया.
इस मैच में इंग्लैंड ने लंच ब्रेक तक 25 ओवर के अंदर 2 विकेट खोकर 83 रनों का स्कोर बनाया. इंग्लैंड ने पहले सेशन में नीतीश कुमार रेड्डी के 14वें ओवर में 2 विकेट गंवा दिए. हालांकि इस दौरान भारतीय फील्डरों के हाथों से कैच भी छूटे वरना इंग्लैंड का स्कोर कार्ड कुछ और हो सकता था.
नीतीश ने अपने पहले ओवर की तीसरी बॉल पर बेन डकेट को 23 रन के निजी स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद ओवर की अंतिम बॉल पर जैक क्रॉली को नीतीश ने 18 रनों के निजी स्कोर पर फिर से विकेट के पीचे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. नीतीश के लिए दूसरा टेस्ट मैच खास नहीं रहा था. एजबेस्टन में न उनके बल्ले से रन निकले थे और न ही वो विकेट चटका पाए थे.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए इस समय क्रीज पर ओली पॉप 34 बॉल में 12 और जो रूट 34 बॉल में 24 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की ओर से पहले सत्र में जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज अपना असर नहीं दिखा पाए उन्हें अभी तक कोई विकेट नहीं मिला है.
भारत : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...