लॉस एंजिल्स में चोरों ने तिजोरी से 30 मिलियन डॉलर उड़ाए

  • 05-Apr-24 07:55 AM

लॉस एंजिल्स ,05 अपै्रल ।  शहर में चोरों ने तिजोरी में रखेे 30 मिलियन डॉलर पर हाथ साफ कर दिया। स्थानीय मीडिया के अनुसार, पुलिस और संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) मामले की जांच कर रहे हैं। चोरी ईस्टर के दिन रविवार को सैन फर्नांडो घाटी के उपनगरीय इलाके सिलमार में गार्डावर्ल्ड में हुई ।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार सुबह मामले की जानकारी हुई। यह शहर में नकदी चोरी के मामले में अब तक कि सबसे बड़ी चोरियों में से एक है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यहां पूरेे इलाके के व्यवसायियों से नकदी को इक_ा कर रखा जाता था। चोरों को इसके बारे में पूरी जानकारी थी।
लॉस एंजिल्स में इससे पहले सबसे बड़ी नकदी की लूट 12 सितंबर 1997 को हुई थी। इस दौरान आरोपियों ने 18.9 मिलियन लूट लिए थे।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment