वनडे विश्व कप 2023: भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े

  • 01-Nov-23 08:07 AM

मुंबई ,01 नवंबर। वनडे विश्व कप 2023 का 33वां मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 2 नवंबर को खेला जाएगा।भारतीय टीम ने इस विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया है और अब तक खेले सभी 6 मुकाबले जीते हैं।श्रीलंका की टीम ने इस विश्व कप में सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं और वह अंक तालिका में 7वें स्थान पर है।आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों को जानते हैं।
भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं।श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की फॉर्म थोड़ी खराब है, जिसे वह श्रीलंका के खिलाफ बेहतर करना चाहेंगे। टीम में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है।संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका के लिए यह मुकाबला करो या मरो का है। सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए उन्हें यह मुकाबला हर हाल में अपने नाम करना होगा।टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कप्तान कुसल मेंडिस को मैच में बड़ी पारी खेलनी होगी।संभावित एकादश: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महेश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका।
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच 167 मैच खेले गए हैं। 98 मैच में भारत को जीत मिली है और 57 मुकाबले श्रीलंका ने जीते हैं।11 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है और 1 मैच टाई रहा है।वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच 9 मुकाबले खेले गए हैं। 4 मैच श्रीलंका ने जीते हैं और 4 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
रोहित ने पिछले 8 मैच में 68.43 की औसत से 479 रन बनाए हैं। विराट ने पिछले 8 मैच में 82 की औसत से 410 रन बनाए हैं।कुसल मेंडिस के बल्ले से पिछले 10 मैच में 441 रन निकले हैं। सदीरा समरविक्रमा ने पिछले 10 मैच में 61.13 की औसत से 489 रन बनाए हैं।जसप्रीत बुमराह ने पिछले 9 मैच में 19 विकेट झटके हैं। मोहम्मद शमी के नाम पिछले 4 मैच में 15 विकेट है।
विकेटकीपर: केएल राहुल (कप्तान) और कुसल मेंडिस।बल्लेबाज: रोहित शर्मा (उपकप्तान) और विराट कोहली।ऑलराउंडसर्: रविंद्र जडेजा और एंजेलो मैथ्यूज।गेंदबाज: मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, दिलशान मदुशंका और महेश थीक्षाना।भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला मैच 2 अक्टूबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment