
वरुण तेज और नोरा फतेही की पैन-इंडिया फिल्म मटका को मिली रिलीज तारीख, नया पोस्टर जारी
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता वरुण तेज पिछले लंबे समय से अपनी आने वाली फिल्म मटका को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।इस फिल्म में उनकी जोड़ी जानी-मानी अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।अब मटका की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। इसके साथ फिल्म का नया पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसमें वरुण का धांसू अवतार देखने को मिल रहा है।मटका 14 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म की शूटिंग आखिरी चरण में है।यह वरुण के करियर की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है, जो करुणा कुमार के निर्देशन में बन रही है।मटका में मीनाक्षी चौधरी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। यह एक पैन-इंडिया फिल्म है, जो तमिल और तेलुगु के अलावा हिंदी में भी रिलीज होगी।यह 1960 के दशक पर आधारित एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी।इसमें वरुण तेज को दो अवतारों में दिखाया गया है। एक अवतार में वरुण तेज युवा नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे अवतार में वरुण तेज अधेड़ उम्र के व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में नायक के 24 साल के सफर को दिखाया जाएगा और वह चार अलग-अलग गेट-अप में नजर आएगा। फर्स्ट लुक पोस्टर में किरदार के दो रूप दिखाए गए हैं, एक दलित से एक अधिपति तक।वरुण तेज का फिल्म मटका तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। नोरा फतेही, मीनाक्षी चौधरी, नवीन चंद्रा, सलोनी, अजय घोष, कन्नड़ किशोर, रवींद्र विजय और पी रविशंकर भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। इस साल की शुरुआत में वरुण तेज को मानुषी छिल्लर के साथ ऑपरेशन वैलेंटाइन में देखा गया था। इस प्रोजेक्ट का निर्देशन शक्ति प्रताप सिंह हाडा ने किया है। यह उनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म है। इस फिल्म की कहानी को आमिर खान और सिद्धार्थ राज कुमार ने लिखा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...