वरुण धवन की बेबी जॉन का निकला दम, पुष्पा 2 ने किया फिल्म का बुरा हाल

  • 05-Jan-25 12:00 AM

वरुण धवन पिछले काफी समय से अपनी फिल्म बेबी जॉन को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्हें लग रहा था कि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढिय़ा कमाई कर लेगी, लेकिन पहले ही दिन फिल्म का बंटाधार हो गया।फिल्म क्रिसमय और नए साल के खास मौके पर भी दर्शकों के लिए तरसती रही।आलम यह है कि 10 दिन में इसका हाल-बेहाल हो चुका है।उधर पुष्पा 2 का भौकाल 30वें दिन भी सिनेमाघरों में जारी है।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक बेबी जॉन ने रिलीज के 10वें दिन 45 लाख रुपये कमाए हैं। इसी के साथ बेबी जॉन का 10 दिनों का कुल कारोबार अब 36.85 करोड़ रुपये हो गया है।यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद बुरी हालत में है। रिलीज के 10वें दिन ही यह लाखों में सिमट गई है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन इतना खराब है कि यह सिनेमाघरों में अब अपनी आखिरी सांसें गिन रही है।बेबी जॉन के निर्देशन की कमान कलीज ने संभाली है, वहीं एटली इसके निर्माता हैं। फिल्म में जैकी श्रॉफ ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई है।फिल्म के अंत में सलमान खान का कैमियो भी है। यह तमिल फिल्म थेरी की रीमेक है, जिसमें थलापति विजय और रश्मिका मंदाना ने मुख्य भूमिका निभाई थी। सिनेमाघरों के बाद अब यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment