वही पुराना राग!, ट्रंप ने फिर लिया भारत-पाक युद्ध रुकवाने का श्रेय, बोले--1नोबेल पुरस्कार के लिए ये सब नहीं किया

  • 13-Oct-25 11:44 AM

न्यूयॉर्क ,13 अक्टूबर । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नोबेल शांति पुरस्कार से वंचित होने के बाद भी निराश नहीं हैं। उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने अब तक दुनिया के सात युद्ध रुकवाए हैं, जिनमें भारत और पाकिस्तान के बीच का संघर्ष भी शामिल है। ट्रंप का कहना है कि उन्होंने यह सब नोबेल पुरस्कार पाने के लिए नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाने के लिए किया।
रविवार रात गाजा शांति वार्ता के लिए मिस्र रवाना होते समय एयर फ़ोर्स वन पर पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा, मैंने कुछ युद्धों का निपटारा सिफऱ् टैरिफ़ लगाकर किया है। उदाहरण के लिए जब भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष शुरू हुआ, तो मैंने कहा— अगर आप लोग लडऩा चाहते हैं और आपके पास परमाणु हथियार हैं, तो मैं आप दोनों पर 100, 150 और 200 प्रतिशत तक टैरिफ़ लगा दूंगा। मैंने ऐसा कहा और 24 घंटे में मामला सुलझ गया। अगर मेरे पास टैरिफ़ का हथियार नहीं होता, तो शायद यह संघर्ष कभी खत्म नहीं होता।
ट्रंप ने कहा कि टैरिफ़ लगाने की उनकी क्षमता ने दुनिया में शांति स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, मैंने सात शांति समझौते किए हैं। इनमें से कम से कम पांच तो व्यापारिक रणनीति के ज़रिए संभव हुए। जो देश लड़ाई करते हैं, हम उनके साथ व्यापार नहीं करेंगे, उन पर टैरिफ़ लगाएंगे।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य कभी नोबेल शांति पुरस्कार पाना नहीं था। ट्रंप ने कहा, कुछ लोग कहते हैं कि 2025 में भी हमने कई बड़े काम किए हैं, लेकिन मैंने यह सब किसी पुरस्कार के लिए नहीं किया, बल्कि लोगों की जान बचाने के लिए किया।
हालांकि, भारत ने बार-बार यह कहा है कि *ऑपरेशन सिंदूर* और उसके बाद हुए संघर्षविराम में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी।गाजा शांति वार्ता को लेकर ट्रंप ने कहा, यह एक बहुत ही खास समय होगा। हर कोई इस पल को लेकर उत्साहित है। यह पहली बार है जब यहूदी, मुसलमान और अरब देश सभी खुश हैं। यह पल इतिहास में दर्ज होने वाला है।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment