वाइल्ड फायर बनी पुष्पा 2, बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है अल्लू अर्जुन की फिल्म का दबदबा

  • 30-Dec-24 12:00 AM

बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूलÓ का जलवा बरकरार है. इस फिल्म की कमाई की रफ्तार जारी है. कुछ दिनों पहले ही देशभर में फिल्म ने 1000 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया था और अब इसकी कमाई 1100 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है. 24वें दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है. चलिए आपको बताते हैं कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूलÓ ने भारत में अब तक कितने करोड़ की कमाई कर ली है.अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूलÓ साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते 725.8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दूसरे हफ्ते 264.8 करोड़ रुपये की कमाई हुई. तीसरे हफ्ते फिल्म ने 129.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, पुष्पा 2: द रूलÓ ने चौथे शुक्रवार को 8.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.अब चौथे शनिवार की कमाई का लेटेस्ट आंकड़ा सामने आ गया है. सैकनिल्क के अनुसार, अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूलÓ ने 24वें दिन देशभर में 12.5 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह भारत में फिल्म अब तक 1141.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. इसमें हिंदी वर्जन का कलेक्शन 700 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही पुष्पा 2: द रूलÓ अल्लू अर्जुन के करियर की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म बन चुकी है.वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो पुष्पा 2: द रूलÓ दुनियाभर में 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. यह आमिर खान की दंगलÓ और प्रभास की बाहुबली 2Ó के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी इंडियन फिल्म बन गई है. अगर इसी रफ्तार से अल्लू अर्जुन की फिल्म कमाई करती रही तो बहुत जल्द बाहुबली 2Ó का रिकॉर्ड टूट सकता है.गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूलÓ का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है और कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. इसमें रश्मिका मंदाना, फहद फाजिल, जगपति बाबू, सुनील और राव रमेश जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं. फिल्म का पहला पार्ट पुष्पा: द राइजÓ साल 2021 में आई थी जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment