
वाटरफॉल में डूबने से एयरफोर्स जवान की मौत: दोस्तों के साथ आया था घूमने, घंटों चले सर्च ऑपरेशन के बाद मिली लाश
- 30-Jun-25 01:52 AM
- 0
- 0
रीवा 30 June (Rns) । मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित केवटी जलप्रपात में डूबे एयरफोर्स जवान का शव बरामद कर लिया गया है. मृतक प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
भारतीय वायुसेना के कुल 5 जवान रविवार को दोपहर करीब 4 बजे केवटी पहुंचे थे. सभी नहाने के लिए जलप्रपात के नीचे बने गहरे कुंड में उतरे, लेकिन इसी दौरान एक जवान का पैर फिसला और वह तेज बहाव के साथ गहरे पानी में समा गया. घटना की सूचना मिलते ही हृष्ठक्रस्न, स्ष्ठक्रस्न और पुलिस बल मौके पर पहुंचा. देर रात तक चला सर्च ऑपरेशन सोमवार सुबह तक चला और जवान का शव पानी से बाहर निकाला गया.
केवटी जलप्रपात में हर साल इस तरह के हादसे सामने आते हैं, लेकिन प्रशासन अब तक कोई पुख्ता इंतजाम नहीं कर पाया है. न तो चेतावनी बोर्ड लगे हैं, न ही प्रशिक्षित गोताखोरों की स्थायी तैनाती है. स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों का कहना है कि प्रशासन को अब सजग होने की जरूरत है. केवटी जैसे खतरनाक स्थल को 'रेड जोनÓ घोषित कर वहां सुरक्षा के स्थायी इंतजाम किए जाएं.
Related Articles
Comments
- No Comments...