वानखेड़े स्टेडियम में अच्छा नहीं है टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड, मगर एक बात फैंस को कर देगी खुश
- 29-Oct-24 08:10 AM
- 0
- 0
मुंबई, 29 अक्टूबर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी हर हाल में जीत दर्ज कर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाना चाहेंगे. चूंकि, पहले ही टीम इंडिया सीरीज को 0-2 से हार चुकी है और अब वह आखिरी मैच जीतकर सम्मान से सीरीज खत्म करना चाहेगी.
न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. अब यदि वानखेड़े में टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बात करें, तो वो कुछ खास नहीं है. 1975 से इस ऐतिहासिक मैदान पर उन्होंने 26 टेस्ट मैच खेले हैं और उनमें से 12 जीते हैं.
भारतीय टीम को 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जबकि 7 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. हालांकि, भारतीय फैंस को ये जानकर खुशी होगी कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने अपने पिछले 5 मैचों में सिर्फ 1 मैच हारा है.
न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद अब भारतीय मैनेजमेंट ने रख्त रुख अपनाया है. दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 नवंबर से शुरू होने वाला है. मगर, इससे पहले टीम इंडिया के लिए 2 दिन का ट्रेनिंग सेशन रखा गया है, जिसमें मैनेजमेंट का मैसेज क्लीयर है कि सभी को इसमें शामिल होना जरूरी है.
बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित किसी भी खिलाड़ी को ट्रेनिंग सेशन मिस करने की इजाजत नहीं है. यानी किसी भी खिलाड़ी को दीवाली के दिन भी आराम नहीं मिलने वाला है.
भारतीय क्रिकेट टीम के विजयरथ को रोकते हुए न्यूजीलैंड ने शानदार जीत हासिल की है. बेंगलुरु और पुणे टेस्ट में हराने के बाद न्यूजीलैंड इस टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीत चुकी है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा, जिसकी शुरुआत 1 नवंबर से होने वाली है.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...