
वाहन की टक्कर से मामा-भांजा की मौत
- 25-Sep-25 02:37 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 25 Sep, (Rns) । मऊ थाना क्षेत्र के अहिरी सुरौंधा गांव के पास बुधवार की रात को अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार मामा-भांजा की मौत हो गई। युवक अपनी बहन के यहां से अपने गांव लौट रहा था। पुलिस सीसीटीवी कैमरों से वाहन के बारे में पता लगाने में जुटी है।
रतौरा निवासी पप्पू कोटार्य ने बताया कि उसका छोटा भाई राजेश (30) अपने भांजा प्रयागराज के शंकरगढ़ निवासी राहुल कुमार (24) के साथ नोनमई निवासी सरोजनी देवी के घर बाइक से दोपहर में गए थे। वहां से रात करीब आठ बजे घर लौट रहे थे। अहिरी सुरौंधा गांव के पास पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इससे दोनों बाइक सवार सड़क में गिर कर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को लेकर सीएचसी पहुंची। वहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद सूचना दी। पप्पू ने बताया कि भाई मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। उसके तीन बेटी रोशनी, ज्योति, हर्षिता व पत्नी भानु देवी हैं। वहीं भांजा के चार भाई मंगला प्रसाद, सोनू, मोनू, रोहित व उसकी मां प्रभावती देवी हैं। घटना के बाद से दोनों परिवारों में हाहाकार मचा हुआ है। बताया कि राहुल के पिता की मौत तीन साल पहले हो गई थी। तब से राहुल अपनी मां के साथ ननिहाल में ही रहता था।े
Related Articles
Comments
- No Comments...