विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा का तेलुगु ट्रेलर रिलीज, 7 मार्च का रिलीज होगी फिल्म

  • 04-Mar-25 12:00 AM

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा का तेलुगु ट्रेलर सोमवार को काफी धूमधाम से रिलीज किया गया. ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा, जिसने पहले ही हिंदी में धूम मचा दी है, अब फिल्म अपनी तेलुगु रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में विक्की ने वीर मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जबकि रश्मिका ने उनकी पत्नी येसुबाई भोंसले का किरदार निभाया है.अपनी मोस्ट अवेटेड रिलीज के बाद ट्रेलर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से धूम मचाई और कई लोगों ने फिल्म के तेलुगु वॉयसओवर की तारीफ की. बता दें तेलुगु में छावा 7 मार्च 2025 को रिलीज ने के लिए तैयार है. छावा हिंदी में दुनियाभर में तबाही मचा रही है.तेलुगु में रिलीज होने के लिए सबसे बड़ी बात यह है कि तेलुगु वर्जन में लेजिम डांस पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है. यानि तेलुगु दर्शकों को फिल्म के हिंदी वर्जन से हटाया गया लेजिम डांस भी देखने को मिलेगा. इस बात पर लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना एक्साइटमेंट जाहिर किया. एक यूजर ने लिखा, तेलुगु दर्शक ज्यादा भाग्यशाली हैं कि वे महाराज लेजिम देख सकते हैं. जय भवानी. एक ने लिखा, क्या बात है, तेलुगु वाले लोग वकी हैं. बता दें विक्की कौशल का लेजिम डांस सीक्वेंस बड़े हंगामे के बाद हिंदी वर्जन से हटाना पड़ा था.छावा पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, अब तक फिल्म 450 करोड़ से ऊपर कलेक्शन कर चुकी है. वहीं वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है अब इसकी तेलुगु रिलीज केवल इसकी सफलता में इजाफा करने वाली है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment