
विक्की कौशल बने एक जादूगर, शूजित सरकार की फिल्म में जादुई अवतार में आएंगे नजर
- 02-May-25 12:00 AM
- 0
- 0
विक्की कौशल इन दिनों अपने करियर की ऊंचाई पर हैं। हाल ही में आई उनकी ऐतिहासिक फिल्म छावा की सफलता के बाद अब उन्होंने अपनी अगली फिल्म का पहला लुक जारी कर फैंस को चौंका दिया है। इस बार विक्की का अंदाज कुछ अलग और मजेदार होने वाला है। खास बात है कि अभिनेता इस बार जादूगर बनने की तैयारी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये पोस्टर आते ही वायरल हो गया है और फैंस उनके इस नए अवतार को खूब पसंद कर रहे हैं।पोस्टर में विक्की कौशल हरे रंग की चमकदार ड्रेस में नजर आ रहे हैं, जिससे साफ झलकता है कि वो फिल्म में एक जादूगर का रोल निभाने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर शूजित सिरकार कर रहे हैं, जिन्होंने पीकू और अक्टूबर जैसी शानदार फिल्में बनाई हैं। फिल्म को राइजिंग सन फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहा है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है,पोस्टर में विक्की कौशल का लुक न सिर्फ फैंटेसी और जादू का एहसास कराता है, बल्कि फिल्म की थीम को भी शानदार ढंग से बयां करता है. बैकग्राउंड में उड़ते ताश के पत्ते, कबूतर और मैजिकल बॉल्स इस फिल्म को विजुअली भी बेहद आकर्षक बनाते हैं.फैंस ने विक्की के इस नए अवतार को खूब सराहा है. सोशल मीडिया पर कमेंट्स की भरमार है — कोई उन्हें मैजिकल मैन कह रहा है तो कोई परफेक्ट चॉइस फॉर द रोल. फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन पोस्टर ने दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है. विक्की कौशल की एक्टिंग स्किल्स को देखते हुए यह फिल्म निश्चित ही कुछ नया और अलग लेकर आएगी.14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा को सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था। मूवी में अभिनेता मराठा वीर योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया था जिसमें एक्टर के करियर को बड़ी उड़ान दी है। लगभग 130 करोड़ के बजट में तैयार हुई फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस से 594 करोड़ की कमाई की है।विक्की कौशल की अन्य फिल्मों की बात करें तो अभिनेता जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, रणबीर कपूर अहम भूमिका निभाने वाले हैं। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से इसकी कहानी पर कोई अपडेट साझा नहीं किया गया है।इसके अलावा हाल ही में खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण को भी इस मूवी के लिए अप्रोच किया गया है। मगर एक्ट्रेस की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...