विक्रांत मैसी को मिला वीकेंड फायदा, दूसरे दिन बढ़ा द साबरमती रिपोर्ट का कलेक्शन
- 18-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
विक्रांत मैसी के लिए ये साल बहुत अच्छा और कामयाबी वाला रहा. विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई. अब उनकी अगली फिल्म द साबरमती रिपोर्ट पर्दे पर आ गई है. गोधरा कांड पर बनी फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई है. पहले दिन स्लो ओपनिंग के बाद अब दूसरे दिन द साबरमती रिपोर्ट की कमाई में इजाफा देखने को मिला है.द साबरमती रिपोर्ट ने पहले दिन 1.69 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. फिल्म के लिए ये ओपनिंग कलेक्शन उम्मीद से काफी कम था. वहीं दूसरे दिन विक्रांत मैसी को वीकेंड का फायदा मिला और फिल्म ने 2 करोड़ रुपए कमा लिए. यानी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर द साबरमती रिपोर्ट का कुल कलेक्शन अब 3.69 करोड़ रुपए हो गया है.विक्रांत मैसी की द साबरमती रिपोर्ट बॉक्स ऑफिस पर तमिल स्टार सूर्या की फिल्म कंगुवा से टकराई है. 5 भाषाओं- तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई कंगुवा इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी और ये ठीक-ठाक कमा रही है. इससे पहले अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 भी अभी पर्दे पर है और रिलीज के 16 दिन बाद भी करोड़ों कमा रही है. ये सभी फिल्में द साबरमती रिपोर्ट के मुकाबले ज्यादा कलेक्शन कर रही है.ऐसा लग रहा है कि द साबरमती रिपोर्ट पर क्लैश का काफी गहरा असर हुआ है. इसके अलावा फिल्म अपनी कहानी को लेकर रिलीज से पहले से ही विवादों में हैं. विक्रांत मैसी की फिल्म साल 2002 में गुजरात में हुए गोधरा कांड पर बेस्ड है. ये फिल्म साबरमती एक्सप्रेस के कोच में लगी आग और पूरी घटना पर हिंदी और अंग्रेजी मीडिया की कवरेज को दिखाती है. भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन 1 नवंबर को पर्दे पर आई थी। जहां अपनी रिलीज के तीसरे शनिवार को सिंघम अगेन ने 3.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, वहीं भूल भुलैया 3 4.75 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही है।घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन 226.5 करोड़ रुपये तो भूल भुलैया 3 ने कुल 225.15 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।सिंघम अगेन का बजट 350 करोड़ रुपये तो भूल भुलैया 3 का बजट 150 करोड़ रुपये है।
Related Articles
Comments
- No Comments...