
विग्नेश राजा की फिल्म से धनुष की पहली झलक आई सामने, शुरू हो गई शूटिंग
- 11-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
अभिनेता धनुष को पिछली बार फिल्म कुबेर में देखा गया था, जिसमें उन्होंने एक भिखारी की भूमिका निभाई थी। फिल्म में धनुष के काम को काफी सराहा गया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। आने वाले समय में धनुष कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आएंगे। इन्हीं में एक निर्देशक विग्नेश राजा की फिल्म भी है, जिसका अस्थायी नाम फिलहाल डी54 रखा गया है। अब डी54 से धनुष की पहली झलक सामने आ गई है।सामने आए पोस्टर में धनुष का धांसू अवतार दिख रहा है। निर्माताओं ने लिखा, कभी-कभी खतरनाक बने रहना ही जीवित रहने का एकमात्र तरीका होता है।धनुष ने पोर थोझिल फेम विग्नेश राजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में ममिथा बैजू मुख्य भूमिका में हैं, जबकि जयराम, केएस रविकुमार, सूरज वेंजरामूडु, करुणास और पृथ्वी पंडिराज भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।जीवी प्रकाश कुमार इस फिल्म का संगीत तैयार कर रहे हैं, जबकि डॉ. ईशारी के. गणेश द्वारा वेल्स फिल्म इंटरनेशनल के बैनर तले थिंक स्टूडियोज के सहयोग से निर्मित इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा धनुष के पास फिल्म इडली कढ़ाई है, जो 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। धनुष फिल्म तेरे इश्क में में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान आनंद एल राय ने संभाली है। इसमें उनकी जोड़ी कृति सैनन के साथ बनी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...