विजय देवरकोंडा की किंगडम ट्रेलर रिलीज डेट का खुलासा, 26 जुलाई को होगा लॉन्च

  • 24-Jul-25 12:00 AM

साउथ स्टार विजय देवरकोंडा की आगामी फिल्म किंगडम के दिलचस्प टीजर ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया था. अब बारी है फिल्म के ट्रेलर की. मेकर्स ने किंगडम के ट्रेलर की रिलीज डेट और वेन्यू का एलान किया है. मेकर्स ने फिल्म से विजय देवरकोंडा का नया पोस्टर जारी किया है और फिल्म के ट्रेलर के बारे में खुलासा किया है.सितारा एंटरटेनमेंट ने मंगलवार को फिल्म के ट्रेलर का एलान किया है. मेकर्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर)हैंडल पर फिल्म का एक नया पोस्टर साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, अनगिनत प्रार्थनाएं,एक आदमी का सफर. उसकी किस्मत खुलती देखें. उसके किंगडम की ओर हर कदम. किंगडम ट्रेलर 26 जुलाई को रिलीज होगी. तिरुपति में भव्य ट्रेलर लॉन्च का कार्यक्रम रखा गया है.गौरतलब है कि किंगडम का ट्रेलर 26 जुलाई को तिरुपति में एक भव्य कार्यक्रम में रिलीज होगा. फिल्म 31 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मेकर्स ने एक शानदार पोस्टर भी जारी किया, जिसमें विजय देवरकोंडा माथे पर सिंदूर का टीका लगवाते दिखाई दिखाई दे रहे हैं.पोस्टर के दूसरी तरफ विजय काले कुर्ते में दिखाई दे रहे हैं और जनता उनका स्वागत कर रही है. पोस्टर से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि विजय देवरकोंडा एक वीर योद्धा के रूप में युद्ध के मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. इस दमदार पोस्टर ने फिल्म के लिए फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है.बता दें, फिल्म की रिलीज की तारीख में कई बदलाव हुए हैं, पहले इसे 30 मार्च, 2025 को रिलीज किया जाना था. इसे पोस्टपोन करके 30 मई फिर 4 जुलाई कर दिया गया. हाल ही में फिल्म की टीम ने 31 जुलाई की रिलीज की तारीख की पुष्टि की है.स्पाई एक्शन ड्रामा किंगडम में विजय देवरकोंडा अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म में वह एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं. यह 31 जुलाई, 2025 को कई भाषाओं में बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. प्रसिद्ध निर्माता नागा वामसी और निर्देशक गौतम तिन्ननुरी की इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment