विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की उल जलूल इश्क को मिला नया शीर्षक, फिल्म गुस्ताख इश्क का पोस्टर भी जारी

  • 25-Apr-25 12:00 AM

विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की आने वाली फिल्म उल जलूल इश्क का नाम बदल दिया गया है। फैशन आइकन मनीष मल्होत्रा द्वारा निर्मित इस रोमांटिक ड्रामा का नाम अब आधिकारिक तौर पर गुस्ताख इश्क रखा गया है। यह अपडेट खुद मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।उन्होंने एक नया पोस्टर भी जारी किया, जिसमें विजय और फातिमा एक दूसरे को गले लगाते हुए दिखाई दे रही है। हाल ही में रिलीज हुए पोस्टर में विजय और फातिमा के बीच की शानदार केमिस्ट्री को दिखाया गया है। नए शीर्षक गुस्ताख इश्क को सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।इस फिल्म का निर्देशन विभु पुरी करेंगे, जो 2015 में आई फिल्म हवाईजादा के लिए जाने जाते हैं। जनवरी में मनीष मल्होत्रा ने भी स्टार-स्टडेड कास्ट को प्रशंसकों से मिलवाया था। बन टिक्की और ट्रेन फ्रॉम छपरौला के बाद यह मल्होत्रा का स्टेज 5 प्रोडक्शन के बैनर तले तीसरा प्रोजेक्ट है। आगामी प्रोजेक्ट में दिग्गज जोड़ी गुलजार और विशाल भारद्वाज भी वापस आ रहे हैं, जो एक बार फिर फिल्म का साउंडट्रैक बनाने के लिए साथ आएंगे।फिल्म के अनाउंसमेंट के दौरान मनीष ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें लिखा था, बेवकूफियां, नादान गलतियां, बड़ी भूल है इश्क, सच पूछिए तो मेरे हुजूर उल जलूल है इश्क। मुझे हमारे स्टेज 5 प्रोडक्शन के तीसरे फिल्म प्रोडक्शन की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। विभु पुरी द्वारा लिखित और निर्देशित एक खूबसूरत फिल्म उल जलूल इश्क फिल्म की शूटिंग 9 जनवरी से इन बेहद प्रतिभाशाली कलाकारों नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, फातिमा सना शेख के साथ शुरू होगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment