विद्युत तार की चपेट में आकर मां बेटी की दर्दनाक मौत

  • 19-Oct-23 01:37 AM

सिरसिया/श्रावस्ती 19 अक्टूबर (आरएनएस)। करंट की चपेट में आने से मां बेटे की मौत हो गई। एक साथ घर से मां और बेटे की अर्थी निकलने से परिवार कोहराम मचा हुआ है। सिरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत्य पिपरहवा जोगागांव निवासी 13 वर्षीय सिराज पुत्र अकरम बृहस्पतिवार सुबह करीब 9 बजे आंगन में बंधे तार पर कपड़ा सूखने के लिए डालने गया था तभी बगल में ही घर की बिजली सप्लाई के लिए तार खींचा हुआ था जो कटा था और लोहे के तार से टच कर रहा था। जैसे ही सिरान तार पर पकड़े डालने लगा तभी वह करंट की चपेट में आ गया और तार से चिपक गया। बेटे को चिपका देख मां गुडिय़ा शोर मचाती हुई बेटे को तार से छुड़ाने दौड़ पड़ी। इस दौरान मां बेटे दोनों करंट की चपेट में आ गए। और दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे और केबिल को काटकर अलग किया। लेकिन तबतक मां बेटे दोनों की मौत हो चुकी थी। भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। एक साथ दो मौतों से गांव में मातम पसरा हुआ है। घर से एक साथ मां बेटे का जनाजा निकलने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment