विधानसभा आम चुनाव-2023 : नामांकन के छठें दिन 6 विधानसभाओं में 16 और नामांकन प्राप्त हुए

  • 04-Nov-23 12:33 PM

श्रीगंगानगर ,04 नवंबर (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव-2023 के दौरान 30 अक्टूबर 2023 को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद छठें दिन शनिवार को जिले की 6 विधानसभाओं में 16 और नामांकन पत्र प्राप्त हुए।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सादुलशहर, गंगानगर, करणपुर, सूरतगढ़, रायसिंहनगर तथा अनूपगढ़ के संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा 30 अक्टूबर 2023 को निर्वाचन सूचना जारी करने के बाद छठें दिन शनिवार को सादुलशहर विधानसभा से निर्दलीय के रूप में ओम बिश्नोई, गंगानगर विधानसभा से निर्दलीय के रूप में अशोक कुमार ग्रोवर, आम आदमी पार्टी से हरीश रहेजा, निर्दलीय के रूप में करूणा चांडक, करणपुर विधानसभा से आईएनसी से गुरमीत सिंह कुनर, आईएनसी से रूपिन्दर सिंह कुनर, निर्दलीय के रूप में तितर सिंह, सूरतगढ़ विधानसभा के लिये बीजेपी से राम प्रताप कासनिया, आईएनसी से डूंगरराम गेदर, जननायक जनता पार्टी से पृथ्वीराज मील, रायसिंहनगर विधानसभा के लिये आईएनसी से सोहनलाल नायक, जयहिन्द कांग्रेस से शमशेर सिंह, सीपीआईएम से श्योपत राम, मजदूर किसान अकाली दल से नाहर सिंह तथा अनूपगढ़ विधानसभा के लिये आईएनसी से शिमला देवी तथा बीजेपी से संतोष ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment