
विधानसभा उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने 21 को बुलाई को-ऑर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग
- 20-Oct-24 01:44 AM
- 0
- 0
जयपुर ,20 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रदेश में 13 नवम्बर, 2024 को सात विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले विधानसभा उप चुनाव की तैयारी के लिए सोमवार 21 अक्टूबर, 2024 को दोपहर 12.00 बजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी वार रूम पर प्रदेश को-ऑर्डिनेशन समिति की बैठक आयोजित होगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश को-ऑर्डिनेशन समिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट, भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व राजस्थान सह प्रभारी चिरंजी राव, रित्विक मकवाना, पूनम पासवान शामिल रहेंगे।
बैठक में 13 नवम्बर, 2024 को प्रदेश में होने वाले विधानसभा उप चुनावों की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण रणनीति तैयार की जाएगी तथा चुनावों में कांग्रेस की विजय सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...