
विधानसभा चुनाव की तारीखों का जल्द होगा ऐलान, मुख्य निर्वाचन आयुक्त करेंगे राज्य का दौरा
- 22-Sep-25 02:10 AM
- 0
- 0
पटना ,22 सितंबर (आरएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार 30 सितंबर के बाद पटना का दौरा कर सकते हैं। उनके साथ सभी चुनाव आयुक्त भी मौजूद रहेंगे और राज्य में चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे। जानकारी के अनुसार 30 सितंबर को एसआईआर (स्पेशल रिवीजन) के बाद अंतिम मतदाता सूची जारी होगी। इसके तुरंत बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त बिहार पहुंचेंगे और इसी दौरान विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किए जाने की संभावना है।
चुनाव आयोग की योजना है कि इस बार मतदान दुर्गापूजा और दीपावली के बीच कराया जाए। यानी 2 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच वोटिंग हो सकती है। आयोग दो से तीन चरणों में चुनाव कराने पर विचार कर रहा है। इधर, चुनावी सरगर्मी भी बढऩे लगी है। विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं और स्थानीय स्तर पर संगठनात्मक बैठकों की रफ्तार भी तेज हो गई है।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...