(कोण्डागांव, ) धान खरीदी और राज्योत्सव की तैयारी को लेकर दिए दिशा-निर्देश
- 23-Oct-25 12:41 PM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
प्राइम वीडियो पर विनीत कुमार सिंह की अदाकारी वाली रंगीन नाम की एक नई वेब सीरीज आ रही है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए प्लेटफॉर्म ने कैप्शन में लिखा है असली आंखें असली झूठ को महसूस कर लेती हैं। जुलाई 2025 में प्राइम पर नई सीरीज रंगीन आ रही है।प्राइम वीडियो ने पोस्ट में फिल्म मेकर प्रांजल दुआ और कोपल नैथानी को टैग किया है। इसके अलावा पोस्ट में निर्देशक कबीर खान को टैग किया गया है। इससे अंदाजा लग रहा है कि सीरीज के साथ ये लोग भी जुड़े हों। पोस्ट के साथ एक पोस्टर भी शेयर किया गया है। इस पर विनीत कुमार सिंह की तस्वीर बनी है।प्राइम वीडियो ने अपनी वेबसाइट पर इसी सीरीज के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है अपनी पत्नी के विश्वासघात का पता चलने के बाद, एक सीधा-सादा पति बदला लेने के लिए अंतरंगता की दुनिया में जाता है। अपनी समझ से परे और अनजान, वह ऐसे अनुभवों से गुजरता है जिनमें वह खुद की खोज करता है।इस सीरीज के नौ एपिसोड हैं जो 25 जुलाई से देखे जा सकते हैं। इनके नाम कुछ इस तरह हैं- दिमाग के कीड़े, सनकी, चींटी, सूरज हुआ मूह, मगरमच्छ, दलदल, जंगली सुअर, आई एम द मैन और दो गधे।इस सीरीज में विनीत कुमार सिंह, राज श्री देशपांडे और मेघना मलिक हैं।विनीत कुमार सिंह को आखिरी बार सनी देओल की फिल्म जाट में देखा गया था। इसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई थी। फिल्म हिट रही थी। इससे पहले विनीत कुमार सिंह फिल्म छावा में नजर आए थे। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies