विमान उड़ाते समय पायलट की हुई मौत, हवा में अटक गई थी यात्रियों की जान; और फिर...

  • 10-Oct-24 12:27 PM

न्यूयार्क ,10 अक्टूबर । सिएटल से इस्ताम्बुल जा रहे तुर्किये एयरलाइंस के पायलट की बीच रास्ते में मौत के बाद सुबह विमान की न्यूयार्क में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। तुर्किये एयरलाइंस के प्रवक्ता याहया उस्तुन द्वारा जारी बयान में यह जानकारी दी गई।
आधिकारिक बयान के अनुसार बीती शाम 7.02 बजे सिएटल से उड़ान भरने के बाद विमान संख्या 204 के पायलट 59 वर्षीय इलचीन पेह्लिवेन रास्ते में बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें चिकित्सीय सहायता दी गई, लेकिन मेडिकल टीम सफल नहीं हो सकी।
विमान के उतरने से पूर्व ही पायलट की मौत हो गई
को-पायलट ने तुरंत आपातकालीन लैंडिंग का निर्णय लिया। उस वक्त विमान उत्तरी कनाडा में बाफिन द्वीप के ऊपर था और इसे तेजी से दाहिनी ओर मोड़ लिया और न्यूयार्क की ओर चला गया। यह सुबह 5.57 बजे पूर्वी तट पर उतरा। लेकिन विमान के उतरने से पूर्व ही पायलट की मौत हो गई। सुबह 5.57 बजे विमान को न्यूयार्क के जान एफ केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतारा गया।
जांच में कोई परेशानी नहीं पाई गई
विमानन कंपनी ने तुरंत यात्रियों को न्यूयार्क से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था कीं। एयरलाइंस ने बताया है कि पेह्लिवेन वर्ष 2007 से जुड़े थे और मार्च में हुई स्वास्थ्य जांच में कोई परेशानी नहीं पाई गई थी, जिससे उन्हें काम करने से रोका जाए।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment