विराट कोहली नहीं रोहित शर्मा पाकिस्तान को पहुंचा सकते हैं बड़ा नुकसान, पड़ोसियों के खिलाफ खतरनाक है हिटमैन का रिकॉर्ड

  • 22-Feb-25 12:00 AM

नईदिल्ली, 22 फरवरी। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक दमदार मुकाबला खेला जाने वाला है. दुबई में होने वाले इस मैच से ही चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच बढऩे की उम्मीद है. भारत ने अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीता था जबकि पाकिस्तान को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान जीत के लिए बेताब है और इसके लिए टीम इंडिया के खिलाडिय़ों के खिलाफ रणनीति तैयार करने में जुटा है. इन खिलाडिय़ों में पहला नाम विराट कोहली का है लेकिन पाकिस्तान को सबसे बड़ा नुकसान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहुंचा सकते हैं.भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से वाइट बॉल क्रिकेट में ऐसी बल्लेबाजी कर रहे हैं जिसकी तारीफ हर जगह हो रही है. रोहित पारी की तेज शुरुआत करते हैं और पहले पावर प्ले के दौरान ही भारत की स्थिति मजबूत कर देते हैं. पहले 10 ओवर में रोहित की बैटिंग की वजह से भारत विपक्षी टीम से काफी आगे हो जाता है. पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे गेंदबाज पिछले मैच में फॉर्म में नहीं दिखे थे. ऐसे में रोहित उनके लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. रोहित अगर पावर प्ले खेल गए तो ये निश्चित है कि मैच पाकिस्तान के हाथ से निकल जाएगा.पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का बल्ला विराट की तरह ही गरजता है. 2007 से 2023 के बीच अबतक खेले 19 मैचों में वे 51.35 की औसत से में 2 बार नाबाद रहते हुए 2 शतक और 8 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 873 रन बना चुके हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 140 रन है.विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा रन बनाते हैं. इस वजह से वे पाकिस्तान के लिए बड़ा सिरदर्द बने रहते हैं और विपक्षी टीम हर मैच से पहले उनके लिए रणनीति बनाती है जिसमें उसे असफलता ही हाथ लगती है. विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 वनडे में 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 678 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 183 है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment