
विवेक स्मृति एकदिवसीय फुटबॉल फाइनल का खिताब मुजफ्फरपुर ने जीता
- 17-Oct-24 03:10 AM
- 0
- 0
मढ़ौरा ,17 अक्टूबर (आरएनएस)। स्थानीय मढ़ौरा हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मढ़ौरा की टीम को हराकर मुजफ्फरपुर की टीम ने खिताब जीता। बुधवार को विवेक स्मृति एकदिवसीय फुटबॉल फाइनल मुकाबले में बैरिया फुटबॉल क्लब मुजफ्फरपुर और मढ़ौरा फुटबॉल क्लब सारण के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया। जिसमें मध्यांतर पूर्व में मुजफ्फरपुर की टीम ने एक गोल से बढ़त हासिल कर लिया, जो खेल समाप्ति तक बरकार रखा और खिताब पर कब्जा कर लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा दोनों टीमों के खिलाड़ी काफ़ी बेहतर प्रदर्शन किया हैं। वहीं सारण सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि एक दिवंगत युवा इंजिनियर के पुण्यतिथि पर उनके पिता द्वारा छात्र और खिलाडियों के उत्साहवर्धन के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना काफी सराहनीय कार्य हैं। ऐसे ही कार्यक्रम सही मायने में एक पिता का दिवंगत पुत्र के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि हैं। कार्यक्रम को जिप की पूर्व अध्यक्षा मीणा अरुण ने भी संबोधित कर कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए खिलाडियों के उत्साहवर्धन किया। खेल समाप्ति पर बेस्ट इलेवन खिलाड़ी के तौर पर मढ़ौरा टीम से अविनाश यादव, जबकि मुजफ्फरपुर टीम से ऋतिक कुमार चुने गए। वही खेल आयोजन समिति ने बेस्ट फुटबॉलर के लिए मुजफ्फरपुर टीम के अंकित कुमार को नामित किया। मैच रेफरी की भूमिका में कोच प्रभाकर सिंह रहें। मैच के उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने विजेता टीम बैरिया फुटबॉल क्लब मुजफ्फरपुर और उप विजेता टीम मढ़ौरा फ़ुटबॉल क्लब सारण को विजेता कप और उप विजेता कप प्रदान किया। वहीं आगत अतिथियों में महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सारण सांसद प्रतिनिधि व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह, नपं की मुख्य पार्षद रूबी सिंह, सारण जिला परिषद् की पूर्व चेयरमैन व वर्तमान मढ़ौरा भाग 2 से जिला परिषद् सदस्य मीणा अरुण, नपं मढ़ौरा के कार्यपालक पदाधिकारी बबलू कुमार, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रमात्मा राय, जन सुराज अभियान समिति के सारण जिला संयोजक प्रियरंजन सिंह युवराज, जनसूराज के जिला मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ, नपं मढ़ौरा के पूर्व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नागेंद्र राय, पूर्व उप मुख्य पार्षद अमर सिंह, प्रो. भूपेश भीम, रिटायर्ड प्रोफेसर गोरा सिंह, पूर्व क्रिकेटर दिलीप सिंह, सोनू सिंह, संजय सिंह, ब्रज किशोर सिंह, जेपी सिंह, बच्चा कुमार सिंह, अनिल सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक मनोकामना सिंह थे। वहीं का मंच संचालन संजीव कुमार और धन्यवाद ज्ञापन कुलदीप महासेठ ने किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...