
विश्वक सेन और आकांक्षा शर्मा की फिल्म लैला का ट्रेलर रिलीज
- 07-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
विश्वक सेन की आने वाली फिल्म लैला फिल्म प्रेमियों के बीच जबरदस्त दिलचस्पी पैदा कर रही है। निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में विश्वक सेन को सोनू मॉडल की भूमिका में दिखाया गया है और वह मुसीबत में पड़ जाता है क्योंकि उसकी हरकतें एक विधायक की जान को खतरे में डाल देती हैं। पुलिस और विधायक के गुर्गे उसे पकडऩे की कोशिश करते हैं और इस प्रक्रिया में वह महिला लैला बनने और खुद को छिपाने का कठोर निर्णय लेता है। इससे दिलचस्प और ट्विस्ट और टर्न सामने आते हैं और मस्ती और एक्शन तत्व सभी को उत्साहित करते हैं। विश्वक सेन और आकांक्षा शर्मा के बीच रोमांटिक तत्व विशेष आकर्षण बन जाते हैं।फिल्म में मुख्य भूमिका में आकांक्षा शर्मा हैं और इसका निर्देशन राम नारायण ने किया है। शाइन स्क्रीन्स के बैनर तले साहू गरपति ने इस प्रोजेक्ट को वित्तपोषित किया है। लैला ने अपने टीजर और सुपरहिट गानों से पहले ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। रिचर्ड प्रसाद ने सिनेमैटोग्राफी संभाली है जबकि लियोन जेम्स ने संगीत दिया है। यह फिल्म 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे स्पेशल के तौर पर रिलीज होने वाली है।
Related Articles
Comments
- No Comments...