
वीकेंड पर महावतार नरसिम्हा की गर्जना, सैयारा, सन ऑफ सरदार 2 समेत इन फिल्मों का चटाई धूल
- 05-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
होम्बले फिल्म्स की महावतार यूनिवर्स की पहली फिल्म महावतार नरसिम्हा दूसरे वीकेंड पर धूम मचा दी है. अश्विन कुमार की निर्देशित इस एनिमेटेड फिल्म ने अपने रिलीज के दूसरे वीकेंड पर सैयारा, सन ऑफ सरदार 2 जैसी कई फिल्मों पर भारी पड़ी और सभी नई रिलीज फिल्मों से ज्यादा कमाई की.बॉक्स ऑफिस पर महावतार नरसिम्हा के अलावा सैयारा, सन ऑफ सरदार 2, किंगडम, धड़क 2 समेत कई नई फिल्म रन कर रही हैं. लेकिन अगस्त के पहले रविवार को महावतार नरसिम्हा की आंधी में ये सभी फिल्में पस्त हो होती दिखीं. 3 अगस्त को महावतार नरसिम्हा देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक देखने को पहुंचे. फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. इस अंदाजा फिल्म के कलेक्शन से लगाया जा सकता है.25 जुलाई रिलीज हुई महावतार नरसिम्हा ने दूसरे रविवार को बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. पहली बार फिल्म ने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की है. यह फिल्म अबतक की सबसे ज्यादा कमाई है. सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले सप्ताह में 44.75 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं, दूसरे शुक्रवार को 7.7 करोड़ का बिजनेस किया.दूसरे शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी उछाल देखा गया. फिल्म ने 15.4 करोड़ रुपये का बिजनेस की. वहीं, रविवार को इसने पहली बार 23.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इन 10 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 91.25 करोड़ रुपये हो गया है.वहीं, मेकर्स ने बताया कि फिल्म महावतार नरसिम्हा ने भारत में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, दिव्य शक्ति से पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए.महावतार नरसिम्हा ने भारत में 105 करोड़ से ज्यादा की कमाई पार कर ली है और बॉक्स ऑफिस पर बेतहाशा धमाल मचा दिया है. सिनेमाघरों में एक दिव्य घटना आपका इंतजार कर रही है.साउथ स्टार विजय देवरकोंडा की स्पाई एक्शन फिल्म किंगडम 31 जुलाई को सिनेमाघरों में उतरी. सैकनिल्क के मुताबिक, किंगडम ने ओपनिंग डे पर 18 करोड़ रुपये का बिजनेस की. वहीं शुक्रवार, शनिवार और रविवार को विजय की फिल्म ने क्रमश: 7.5 करोड़ रुपये, 8 करोड़ रुपये और 7 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह किंगडम की कुल कमाई 40.50 करोड़ रुपये हो गई है.
Related Articles
Comments
- No Comments...