वीडियो वायरल होने में हैशटैग, टाइटल और कंटेंट की बड़ी भूमिका: नम्रता सिंह

  • 11-Jun-25 01:45 AM

नई दिल्ली, 11 जून (आरएनएस)।मैनेजमेंट एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (एमईआरआई) कॉलेज, जनकपुरी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा सोमवार को एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय था — 'हाउ टू बिकम इनफ्लुएंसर ञ्च एमईआरआईÓ, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में संसद टीवी की वरिष्ठ पत्रकार सुश्री नम्रता सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया ने आज पत्रकारिता की परिभाषा ही बदल दी है। अब केवल तथ्य नहीं, बल्कि उन्हें प्रस्तुत करने का तरीका भी उतना ही महत्वपूर्ण हो गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रभावी उपस्थिति बनाए रखने के लिए निरंतरता, धैर्य और तथ्य-जांच जैसे मूल्यों को आवश्यक बताया। सुश्री सिंह ने यूट्यूब और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट वायरल करने के लिए कुछ व्यावहारिक सुझाव भी साझा किए। उन्होंने कहा कि "वीडियो के वायरल होने में हैशटैग, टाइटल और कंटेंट की अहम भूमिका होती है। टाइटल न सिर्फ आकर्षक हो, बल्कि वह किसी ट्रेंडिंग विषय से जुड़ा हो।" उन्होंने बताया कि ऐसा कंटेंट तैयार किया जाना चाहिए, जो दर्शकों में जिज्ञासा और प्रतिक्रिया उत्पन्न करे।
कार्यक्रम के अंत में आयोजित प्रश्नोत्तर सत्र में विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की भूमिका से जुड़े अनेक प्रश्न पूछे, जिनका सुश्री नम्रता सिंह ने विस्तार से उत्तर दिया। यह कार्यशाला एमईआरआई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के वाइस प्रेसिडेंट प्रो. ललित अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। कार्यशाला के प्रारंभ में विभागाध्यक्ष डॉ. एस.के. पांडेय ने सोशल मीडिया में इन्फ्लुएंसर्स की बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. दीपशिखा कालरा (डीन, एमईआरआई कॉलेज) द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के सलाहकार प्रो. राकेश खुराना और अन्य शिक्षकगण, जिनमें प्रो. सदानंद पांडेय भी शामिल थे, मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बीए (जेएएमसी) की छात्राएं पृथा अरोड़ा एवं नेहा सैनी ने किया।
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment