वेब सीरीज पंचायत 3 ने प्राइम वीडियो पर मचाया धमाल, एक सप्ताह में मिले 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले

  • 08-Jun-24 12:00 AM

जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता और फैसल मलिक जैसे सितारों से सजी वेब सीरीज पंचायत 3 को 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था।इस सीरीज को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की भी बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है।तमाम सितारों की अदाकारी और दमदार कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है।ताजा खबर यह है कि पंचायत 3 को महज एक सप्ताह में 1 करोड़ 20 लाख लोगों ने देख लिया है।पंचायत 3 के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस के साथ इस सीरीज ने बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड, द ग्रेट इंडियन कपिल शो, इललीगल 3 और जमनापार को पीछे छोड़ दिया है।पंचायत 3 की कहानी एक इंजीनियर अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बेहतर नौकरी के विकल्पों की कमी के कारण उत्तर प्रदेश के गांव फुलेरा में पंचायत सचिव की नौकरी करता है।पंचायत का पहला सीजन अप्रैल, 2020 में आया था। दूसरा सीजन ने अप्रैल, 2022 में दस्तक दी थी।पंचायत 3 हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है। इस सीरीज की कहानी चंदन कुमार ने लिखी है। अरुणाभ कुमार इसके निर्माता हैं।यह एक लोकप्रिय कॉमेडी-ड्रामा सीरीज है, जिसका निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है।जितेंद्र आजकल कोटा फैक्ट्री के तीसरे सीजन को लेकर चर्चा में हैं, जिसे 20 जून से आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment