वैभव सूर्यवंशी ने 143 रनों की ऐतिहासिक पारी खेल तोड़े कई रिकॉर्ड

  • 06-Jul-25 08:40 AM

0-बाबर आजम को पीछे छोड़ रचा नया कीर्तिमान 
नई दिल्ली,06 जुलाई। भारत के 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने पहले आईपीएल 2025 में धमाल मचाया और अब वो इंग्लैंड में इंग्लिश गेंदबाजों के पसीने छुड़ा रहे हैं. वैभव ने इंग्लैंड अंडर -19 के खिलाफ भारत अंडर -19 की ओर से खेलते हुए विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर शतक लगाया है.
इस शतकीय पारी के साथ ही वैभव सूर्यवंशी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने 4 स्टार खिलाडिय़ों को भी पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच शनिवार को वॉर्सेस्टर में पांच यूथ वनडे मैचों की सीरीज का चौथा मैच खेला गया.
इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 78 बॉल का सामना करते हुए 13 चौके और 10 छक्कों की मदद से 143 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 183.33 का रहा. उन्होंने अपनी इस पारी के साथ ही रिकॉर्ड बुक में अपना नाम भी दर्ज करा दिया है.
वैभव ने सिर्फ 52 गेंदों पर शतक लगाया. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के कामरान गुलाम को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम यूथ वनडे में 53 गेंदों पर शतक लगाने का रिकॉर्ड था. इसके साथ ही वैभव यूथ वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के और भारत के नंबर 1 खिलाड़ी बन गए हैं.
वैभव ने सरफराज खान को पीछे छोड़ दिया है, जो उनसे पहले भारत के लिए यूथ मैच में सबसे तेज शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम रखते थे. सरफराज ने 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 साल 338 दिन की उम्र में शतक बनाया था, जबकि वैभव अभी 14 वर्ष 100 दिन हैं.
वैभव ने बांग्लादेश के नजमुल हसन शांतो, पाकिस्तान के बाबर आजम और हसन राजा को भी इस मामले में पछाड़ दिया है. नजमुल हसन शांतो ने 14 साल 241 दिन, बाबर आजम ने 15 साल 48 दिन और हसन राजा ने 15 साल 267 दिन की उम्र में यूथ मैच में शतक लगाया था.
वैभव सूर्यवंशी यूथ वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले नंबर 1 भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होने एक पारी में 10 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उनसे पहले ये रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज मनदीप सिंह के नाम था जिन्होंने यूथ वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा 8 छक्के लगाए थे.
इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वैभव सूर्यवंशी की शतकीय पारी 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 363 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम 43.3 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए 308 रनों पर ढेर हो गई और 55 रनों से मैच हार गई.
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment