वैश्विक रुख से तय होगी बाजार की चाल
- 05-Nov-23 08:24 AM
- 0
- 0
मुंबई 05 Nov, (Rns): अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों को यथावत रखने से बीते सप्ताह हुई लिवाली की बदौलत करीब एक प्रतिशत की बढ़त पर रहे घरेलू शेयर बाजार की चाल अगले सप्ताह वैश्विक रुख से तय होगी। बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 580.98 अंक अर्थात 0.91 प्रतिशत की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 64363.78 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 183.35 अंक यानी 0.96 प्रतिशत मजबूत होकर 19230.60 अंक पर पहुंच गया।
समीक्षाधीन सप्ताह दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली हुई। इससे बीएसई का मिडकैप 623.35 अंक अर्थात दो प्रतिशत की छलांग लगाकर सप्ताहांत पर 31735.86 अंक और स्मॉलकैप 701.03 अंक यानी 1.9 प्रतिशत उछलकर 37589.06 अंक पर रहा। विश्लेषकों के अनुसार, मजबूत वैश्विक संकेतों, स्थिर मैक्रो-इकोनॉमिक डाटा और मजबूत घरेलू कॉर्पोरेट आय से बाजार को बढ़ावा मिला है। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के भविष्य में दरें बढ़ाने की संभावना नहीं है और तेल की कीमतों में मामूली गिरावट निवेशकों की उम्मीद को बढ़ा रही है। इसके साथ ही कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की दूसरी तमाही के मजबूत आंकड़ों से बाजार को समर्थन मिल रहा है।
वहीं, इजराइल-हमास संघर्ष का जारी रहना बाजार पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। इसका असर अगले सप्ताह भी बाजार पर देखा जा सकता है। साथ ही केंद्रीय बैंकों के ब्याज दरों को यथावत रखने के निर्णय पर भी निवेशकों की नजर बनी हुई है। इसके अलावा अगले सप्ताह बाजार को दिशा देने में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के निवेश प्रवाह और कंपनियों के तिमाही नतीजे की भी अहम भूमिका रहेगी।
एफआईआई ने नवंबर में अबतक 3,064.50 करोड़ रुपये की बिकवाली की है वहीं इस अवधि में घरेलू निवेशकों का शुद्ध निवेश 1,871.53 करोड़ रुपये का रहा है। अगले सप्ताह एनएचपीसी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (एचपीसीएल), पावरग्रिड, आईआरसीटीसी, क्रिसिल, एचसीएल इंफोसिस्टम, भेल, ऑयल इंडिया, अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अशोक लेलैंड, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), ओएनजीसी, कोल इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंडाल्को, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, सेल समेत कई दिग्गज कंपनियों के वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के परिणाम जारी होने वाले हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...