वॉर 2 का ट्रेलर 25 जुलाई को होगा रिलीज, ऋतिक-जूनियर एनटीआर के सिनेमा में 25 साल पूरे होने का जश्न मनाएंगे मेकर्स

  • 23-Jul-25 12:00 AM

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर मास एक्शन फिल्म वॉर 2 के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. फिल्ममेकर यशराज बैनर ने वॉर 2 के ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर अब बहुत जल्द दर्शकों के बीच में होगा. वॉर 2 के ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान कर मेकर्स ने फिल्म से एक नया पोस्टर भी जारी किया है. वॉर 2 के ट्रेलर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और यह इंतजार उस वक्त ज्यादा बढ़ गया था जब वॉर 2 के टीजर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर की पहली झलक देखने को मिलेगी और अब वॉर 2 के ट्रेलर में बड़े धमाके लिए तैयार रहें.वॉर 2 के मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, अनाउंसमेंट, वॉर 2 ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है, यह हिंदी, तमिल, तेलुगू में भी रिलीज होगा. वहीं, मेकर्स ने वॉर 2 का जो नया पोस्टर शेयर किया है, ऋतिक और जूनियर एनटीआर एक्शन मोड में दिख रहे हैं. इसक पोस्टर पर लिखा है, साल 2025 में सिनेमा के दो आइकन ने सिनेमा में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं, इसका जश्न मनाने के लिए 25 जुलाई की तारीख को चुना है, यह टाइटंस के बीच सबड़े बड़ा क्लैश होने जा रहा है, डेट नोट कर लें.वॉर 2 की रिलीज डेट की बात करें तो यह मौजूदा साल के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और फिल्म में कियारा आडवाणी लीड लेडी रोल में दिखेंगी. यशराज स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म को रिलीज होने में अब बस 25 दिन बचे हैं.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment