वो हर मैच में शतक नहीं लगा सकते, विराट कोहली की फॉर्म पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बड़ा बयान

  • 22-Feb-25 12:00 AM

नईदिल्ली, 22 फरवरी। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली लंबे समय से उस तरह रन नहीं बना पा रहे हैं जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. उनकी फॉर्म में निरंतरता का अभाव दिख रहा है. टी 20 विश्व कप 2024 के फाइनल को छोड़ दें तो पूरा टूर्नामेंट उनके लिए बेहद साधारण था. इसके बाद बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में भी उनका प्रदर्शन उनकी क्षमता के मुताबिक नहीं था. ऐसे में कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि उनका समय जा चुका है और वे जल्द संन्यास ले सकते हैं लेकिन दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की राय इससे बिल्कुल अलग है.ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने विराट कोहली को लेकर अहम बयान दिया है. एक निजी संस्था के कार्यक्रम में विराट कोहली से जुड़े सवाल पर स्टीव वॉ ने कहा कि, उनकी फॉर्म अहम है. वे लंबे समय से रन नहीं बना पा रहे हैं लेकिन उन्हें समाप्त लिखा जाना या खत्म मान लेना जल्दीबाजी होगी. वे जल्द ही फॉर्म में वापसी करते दिखेंगे. विराट ऑफ स्टंप के बाहर बैट करने की अपनी तकनीक में सुधार लाना होगा और उम्मीद है कि वे ऐसा जल्द करेंगे. स्टीव वॉ ने कहा कि, विराट ने अपने करियर के दौरान अपने लिए बहुत ही ऊंचा मानक स्थापित किया है. लेकिन वो हर मैच में शतक नहीं लगा सकते. हमें भी ऐसी उम्मीद उनसे नहीं लगानी चाहिए. वे अपने निराशाजनक फॉर्म विराट एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उनके जैसे महान खिलाड़ी अपनी गलतियों से जल्द सीखते हैं और मजबूत वापसी करते हैं. कोहली भी काफी जोरदार वापसी करेंगे. विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ महज 22 रन बना सके थे. 23 फरवरी को भारत का मैच पाकिस्तान के खिलाफ है. विराट का पाकिस्तान के खिलाफ प्रभावशाली रिकॉर्ड रहा है. इस वजह से माना जा रहा है कि 23 तारीख को उनकी फॉर्म में वापसी हो सकती है और एक बार फिर वे पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. बता दें कि विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 वनडे में 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 678 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 183 है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment