व्हाइट गाउन में प्रिंसेस बनीं अवनीत कौर, लव इन वियतनाम के प्रमोशन में लूटी महफिल!

  • 09-Aug-25 12:00 AM

टीवी की दुनिया से अपने एक्टिंग करियार की शुरुआत करने वाली अवनीत कौर आज बॉलीवुड का भी जाना-माना चेहरा बन चुकीं हैं, उनकी खूबसूरती के लोग दीवाने हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसने इंटरनेट पर आग लगा दी है, इन फोटोज में अवनीत व्हाइट ड्रेस में बिल्कुल प्रिंसेस की तरह नजर आ रहीं हैं. ये लुक उन्होंने अपनी फिल्म वियतनाम में प्यार के पहले प्रमोशनल इवेंट में हिस्सा लेने के दौरान पहनी. जहां उनका लुक किसी डिज्नी प्रिंसेस से कम नहीं लगा.अवनीत कौर ने स्ट्रैपी व्हाइट फ्लेयर्ड गाउन वियर की हुई है, जिसमें वो बेहद खुश, कॉन्फिडेंट और स्टनिंग नजर आ रही हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस के हर पोज में उनकी चमक साफ झलक रही है. जिसपर कोई भी इनसान दिल हार बैठे.पिंक बैकड्रॉप के साथ इस फोटोशूट ने उनकी इनोसेंट और एलिगेंट पर्सनैलिटी को और भी उभारा. तस्वीरों में उन्होंने एक से बढ़क एक पोज दिए हैं, जिसने फैंस का दिल चुरा लिया है.अवनीत के इस लुक में चार चांद लगाए उनकी मैचिंग व्हाइट हाई हील्स और ओपन घुंघराले बालों ने...जिसकी भी इस दौरान नजर पड़े वो बस उन्हें देखता ही रह गया. इसपर फैंस दिल खोलकर प्यार बरसा रहे हैं.अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने मिनिमल मेकअप को चुना, जिससे उनका नैचुरल ग्लो और ज्यादा निखर कर सामने आया. जिसकी झलकर तस्वीरों में साफ दिख रही है.लव इन वियतनाम के प्रमोशन का यह इवेंट सिर्फ फिल्म से नहीं, बल्कि अवनीत के स्टाइल स्टेटमेंट से भी चर्चा में रहा. अवनीत पर इस दौरान जिसकी भी नजर पड़ी बस वो एक टक देखता ही रह गया.जैसे ही अवनीत की ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर आईं, फैंस ने तारीफों की झड़ी लगा दी. किसी ने उन्हें डॉल कहा तो किसी ने लालित्य की रानी. कहा, तो कइयों ने कमेंट सेक्शन में भर-भरकर र्हा और फायर वाले इमोजी शेयर किए हैं.ये फिल्म अवनीत के करियर के लिए भी खास है, क्योंकि आखिरी बार वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ टीकू वेड्स शेरू में नजर आई थी. अब वो एक बार फिर शांतनु माहेश्वरी की फिल्म लव इन वियतनाम से तहलका मचाने को तैयार है, जो एक रोमांटिक लव स्टोरी है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment