
शराबबंदी के पक्ष में राकेश सिंह के नेतृत्व मे जागरूकता अभियान चलाया गया
- 20-Oct-24 02:55 AM
- 0
- 0
सोनपुर ,20 अक्टूबर (आरएनएस)। दरियापुर प्रखंड के सुतिहार मे. शराबबंदी के पक्ष मे भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी के सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह के नेतृत्व मे जागरूकता अभियान चलाया गया जो सुतिहार चौक से निकल कर सुतिहार बिन टोली होते हुए सुतिहार हाई स्कूल चौक से होते हुए सुतिहार स्टेट बैंक के पास समाप्त किया गया जिसमे बड़ी संख्या मे सभी समुदाय के लोगो ने भाग लिया जिसमे महिलाये ने भी बढ़ चढ़ कर सैकड़ो लोग जागरूकता अभियान मे भाग लिया इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने कहा की जब तक सभी लोग जागरूक नहीं होंगे तब तक शराब बंदी संभव नहीं सांसद राजीव प्रताप रूडी जी भी लोगो से अपील किये है की शराब नहीं पिये शराब पीने से घर परिवार उजर जाता है जहरीली शराब पीने से कई परिवार का घर उजर गया शराब सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक है सारण पुलिस कप्तान कुमार आशीष के द्वारा भी जिला मे शराब बंदी का जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मंटू बाबा डेरनी थाना प्रभारी प्रियंका कुमारी युवा मोर्चा सुमंत तिवारी मोनू सिंह पवन सिंह मिथलेश मांझी महिला मोर्चा उमा राम कुणाल तिवारी अनिल जी शिक्षक पवन जी अमरेश सिंह निरपेन्द्र सिंह विजय जी श्रीकांत सिंह मुन्ना सिंह विनीता देवी गोविन्द मिश्रा उमेश महतो रविंद्र महतो सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...