
शांति वार्ता के बीच यूक्रेन पर रूस का कहर, पांच मंजिला इमारत पर गिरा दिया बम; 5 की मौत
- 18-Aug-25 12:00 PM
- 0
- 0
वाशिंगटन ,18 अगस्त । एक ओर जहां यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की शांति की उम्मीद लेकर अमेरिका पहुंचे हैं, वहीं दूसरी ओर रूस ने यूक्रेन पर अपने घातक हमले जारी रखे हैं। सोमवार को रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में एक पांच मंजिला रिहायशी इमारत को ड्रोन से निशाना बनाया, जिसमें एक डेढ़ साल की बच्ची समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।
स्थानीय गवर्नर के मुताबिक, रूसी सेना ने इमारत पर एक के बाद एक चार ड्रोन से हमला किया। इस बर्बर हमले के कारण इमारत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया और भीषण आग लग गई। यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस द्वारा जारी वीडियो में बचावकर्मी मलबे के ढेर से लोगों को निकालते और आग बुझाते नजर आ रहे हैं। इस हमले में 18 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, रूसी सीमा के पास एक अन्य शहर पर हुए बैलिस्टिक मिसाइल हमले में 11 लोग घायल हो गए।
यह हमले ऐसे समय में हुए हैं जब राष्ट्रपति जेलेंस्की शांति वार्ता के लिए अमेरिकी दौरे पर हैं। हालांकि, उनके अमेरिका पहुंचने से पहले ही पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान ने नई राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है। ट्रंप ने कथित तौर पर कहा है कि अगर शांति चाहिए तो यूक्रेन को क्रीमिया पर अपना दावा छोडऩा होगा और नाटो में शामिल होने की जि़द भी भूलनी होगी। इस बयानबाजी के बाद जेलेंस्की और ट्रंप के बीच तनाव बढऩे की आशंका जताई जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी तनाव को कम करने और एक संयुक्त मोर्चा प्रदर्शित करने के लिए इस बार जेलेंस्की के साथ यूरोप के कई अन्य नेता भी अमेरिका पहुंचे हैं। गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में एक बैठक हुई थी। हालांकि दोनों नेताओं ने बैठक के किसी ठोस नतीजे की जानकारी नहीं दी, लेकिन इसे 'सार्थकÓ बताया था। इन बदलती राजनीतिक परिस्थितियों के बीच जेलेंस्की का शांति मिशन एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...