शांति समझौते की उड़ी धज्जियां, हमास ने सरेआम 8 लोगों को घुटनों पर बिठाकर सिर में मारी गोली

  • 15-Oct-25 11:53 AM

यरूशलेम ,15 अक्टूबर । मिस्र में हुए ऐतिहासिक गाजा शांति समझौते की स्याही अभी सूखी भी नहीं थी कि आतंकी संगठन हमास ने इसकी खुलेआम धज्जियां उड़ा दी हैं। समझौते के तहत संघर्ष विराम लागू होने और हमास के हथियार डालने पर सहमति बनने के बावजूद, गाजा से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें हमास के लड़ाके 8 लोगों को इजरायली जासूस बताकर घुटनों पर बिठाते हैं और फिर उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर देते हैं।
सोमवार शाम का बताया जा रहा यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि 8 लोगों के हाथ-पैर बांधकर और आंखों पर पट्टी लगाकर उन्हें सड़क पर घुटनों के बल बैठने को मजबूर किया जाता है। इसके बाद, भीड़ की 'अल्लाह हू अकबरÓ की नारेबाजी के बीच हमास के कमांडर एक-एक कर सभी के सिर में गोली मार देते हैं। हत्या का यह क्रूर तरीका आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ढ्ढस्ढ्ढस्) की याद दिलाता है। वीडियो में हमास के कमांडरों ने हरे रंग का स्कार्फ पहना हुआ है, जो संगठन की पहचान है।
हमास की यह कार्रवाई उस शांति प्रस्ताव का सीधा उल्लंघन है, जिस पर अमेरिका, तुर्की, मिस्र और कतर की मध्यस्थता के बाद इजरायल ने भी सहमति जताई थी। इस समझौते की सबसे अहम शर्त यही थी कि हमास पूरी तरह से हथियार डाल देगा और गाजा में शांति स्थापित की जाएगी।
हमास ने एक बयान जारी कर मारे गए लोगों को अपराधी और इजरायल का सहयोगी बताया है, हालांकि उसने अपने दावों के समर्थन में कोई सबूत पेश नहीं किया है। इस घटना से साफ है कि हमास हथियार डालने के बजाय गाजा पर अपनी पकड़ और मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। यह इजरायल के लिए भी एक बड़ी चुनौती है, जिसने संघर्ष विराम के लिए शर्त रखी थी कि या तो हमास हथियार डाले या फिर गाजा छोड़कर चला जाए। फिलहाल हमास दोनों में से किसी भी शर्त को मानता नहीं दिख रहा है।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment