शाहिद कपूर की देवा का धीमा आगाज, पहले दिन की कमाए सिर्फ 5 करोड़

  • 02-Feb-25 12:00 AM

शाहिद कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म देवा लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई।फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। किसी ने इसकी जमकर तारीफ की तो कुछ को यह फिल्म पसंद नहीं आई।हालांकि, रिलीज से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कामई करेगी, लेकिन पहले दिन का कारोबार देख तो ऐसा नहीं लग रहा है।आइए जानते हैं देवा ने पहले दिन कितने नोट छापे।देवा से प्रशंसकों के साथ इसके निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, यह फिल्म पहले दिन दर्शकों पर अपना जादू चलाने में पूरी तरह विफल रही। इसकी शुरुआत खास नहीं रही। शुक्रवार को इस फिल्म ने महज 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।यह कारोबार शाहिद के करियर की बड़ी फ्लॉप फिल्म रंगून के पहले दिन की कमाई से भी कम है। बता दें कि रंगून ने रिलीज के पहले दिन 5 करोड़ 10 लाख रुपये का कारोबार किया था।फिल्म में शाहिद और पूजा हेगड़े ने लीड रोल किया है, वहीं मलयालम निर्देशक रोशन एंड्रयूज ने इसके निर्देशन की कमान संभाली है।इस एक्शन ड्रामा में शाहिद ने एक दबंग पुलिसवाले का किरदार निभाया है। इसमें रोमांस का तड़का भी लगाया गया है और शाहिद ने एक बार फिर पर्दे पर अपने डांस का कमाल दिखाया है।ये फिल्म शाहिद की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्मों में भी जगह नही बना पाई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment