
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो का सामने आया फस्र्ट लुक, 14 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
- 15-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
शाहिद कपूर जल्द ही निर्देशक विशाल भारद्वाज की आगामी फिल्म ओ रोमियो में नजर आएंगे। इस फिल्म का पहला लुक खुद शाहिद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया और साथ ही इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। जानिए इस फिल्म में किसके साथ जमेगी शाहिद की जोड़ी।शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा किया, जिसमें शाहिद काउबाय हैट पहने हुए हैं और अपना चेहरा छिपाते नजर आ रहे हैं। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें नाना पाटेकर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है।फिल्म ओ रोमियो 14 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में बालीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी नजर आएंगे। यह फिल्म शाहिद और निर्देशक विशाल भारद्वाज की चौथी साझेदारी है, जिन्होंने पहले कमीने, हैदर और रंगून जैसी फिल्में बनाई हैं।शाहिद और विशाल की जोड़ी ने सबसे पहले फिल्म कमीने में एक साथ काम किया। इस फिल्म में शाहिद ने दो अलग-अलग किरदार निभाए। हैदर में उन्होंने कश्मीर की पृष्ठभूमि पर एक पीडि़त युवक की भूमिका निभाई, जिसे बहुत सराहना मिली। विशाल की फिल्में गहरी कहानियों, जटिल किरदारों और भावनात्मक गहराई के लिए जानी जाती हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...