
शिकागो की सड़कों पर -1टॉम एंड जेरी जैसी दौड़, साइकिल सवार ने यूएस बॉर्डर एजेंट्स को ऐसे दिया चकमा
- 01-Oct-25 12:15 PM
- 0
- 0
शिकागो ,01 अक्टूबर । अमेरिका के शिकागो शहर की सड़कों पर रविवार को एक हैरान कर देने वाला और नाटकीय नजारा देखने को मिला, जब एक साइकिल सवार ने यूएस बॉर्डर पेट्रोल के कई एजेंट्स को फिल्मी अंदाज में चकमा दे दिया। शहर के बीचोंबीच हुई यह पूरी घटना एक राहगीर ने अपने कैमरे में कैद कर ली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और एजेंट्स का मजाक उड़ाया जा रहा है।
वायरल वीडियो में एक साइकिल सवार को एजेंट्स से घिरे हुए देखा जा सकता है। वह बार-बार चिल्ला रहा है, आई एम नॉट अ यूएस सिटिजन (मैं अमेरिकी नागरिक नहीं हूं)। इसी दौरान उसकी जेब से फोन गिर जाता है। एक एजेंट उसे बताता है कि तुम्हारा फोन गिर गया है। जैसे ही साइकिल सवार फोन उठाने के लिए रुकता है, एजेंट्स उसे पकडऩे के लिए उसकी ओर दौड़ते हैं, लेकिन वह शख्स पलक झपकते ही साइकिल पर बैठता है और तेजी से भाग निकलता है, जबकि एजेंट्स बस उसे देखते रह जाते हैं।
यह वीडियो वायरल होते ही लोगों ने बॉर्डर पेट्रोल एजेंट्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, यह डरावना होना चाहिए, लेकिन 20 लोग मिलकर एक साइकिल वाले को कैसे नहीं पकड़ पाए? एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, इतने भारी-भरकम पैरामिलिट्री उपकरण पहनने का यही नतीजा होता है। वजन इतना होता है कि भागा ही नहीं जाता।
दरअसल, यह घटना ऐसे समय में हुई है जब शिकागो में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। फॉक्स 32 की रिपोर्ट के अनुसार, शहर के व्यस्त पर्यटन स्थलों जैसे मिलेनियम पार्क, रिवरवॉक और मिशिगन एवेन्यू में बड़ी संख्या में बॉर्डर पेट्रोल और इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ढ्ढष्टश्व) के एजेंट्स को तैनात किया गया है। इन एजेंसियों का मकसद अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान करना, उन्हें गिरफ्तार करना और उनके देश वापस भेजना (डिपोर्ट करना) है। इसी अभियान के तहत शहर में जगह-जगह कार्रवाई की जा रही है, जिसका कुछ संगठन विरोध भी कर रहे हैं।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...