
शिप्रा गोयल का इंस्टाग्राम पर दिखता है ग्लैमर और फैशन से भरा अवतार
- 22-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
मशहूर सिंगर शिप्रा गोयल सिर्फ अपनी आवाज के लिए ही नहीं, बल्कि अपने ग्लैमरस अंदाज और फैशनेबल लुक्स के लिए भी जानी जाती हैं. गोल्डी देसी क्रू के साथ कई हिट गाने देने वाली शिप्रा गोयल सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम पर बेहद एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस को अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की झलकियां देती रहती हैं.हाल ही में उन्होंने कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका ग्लैमरस लुक, फैशन सेंस और आत्मविश्वास देखते ही बनता है. कभी स्पार्कली गाउन में तो कभी मॉम डॉटर ट्विनिंग मोमेंट में, शिप्रा हर लुक में गॉर्जियस नजऱ आती हैं.उनके इंस्टा प्रोफाइल पर शेयर की गई इन फोटोज़ में उनका स्टाइल और एटीट्यूड फैंस को खूब पसंद आ रहा है. यही वजह है कि शिप्रा के इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.शिप्रा गोयल न सिर्फ एक टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं, बल्कि वह यंग जनरेशन के लिए फैशन और फेमिनिन ग्रेस की आइकन बनती जा रही हैं. उनके फोटोज़ हर बार ये साबित करते हैं कि वह म्यूजिक और स्टाइल दोनों की क्वीन हैं.
Related Articles
Comments
- No Comments...