
शुभमन गिल की तारीफ में सचिन-युवराज ने पढ़े कसीदे
- 03-Jul-25 08:54 AM
- 0
- 0
0-पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज भी हुआ भारतीय कप्तान का दीवाना
नई दिल्ली,03 जुलाई। भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस टेस्ट मैच के पहले दिन ही शुभमन गिल ने बल्ले से आग उगलते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर डाली.
गिल ने 226 गेंदों में 12 चौकों की मदद के साथ 114 रनों की नाबाद पारी खेली. वो आज दूसरे दिन अपनी पारी को आगे बढ़ाने के लिए मैदान पर उतरेंगे. उनकी शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने मुकाबले में पहले दिन 85 ओवर में पांच विकेट खोकर 310 रन बना लिए हैं. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने भी 87 रनों की शानदार पारी खेली.
शुभमन गिल ने इस शतक के साथ बतौर भारतीय कप्तान लगातार दो टेस्ट मैचों में दो शतक लगाने का कारनामा भी अपने नाम कर लिया है. 25 वर्षीय गिल मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद इंग्लैंड में लगातार टेस्ट में शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. इसके बाद से ही भारत और इंग्लैंड के कई पूर्व क्रिकेटर्स गिल की तारीफ कर रहे हैं. आइए जानते हैं किस दिग्गज ने उनके बारे में क्या कहा है.
भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, यशस्वी जायसवाल ने पहली गेंद से ही लय बना ली. वह सकारात्मक, निडर और चतुराई से बल्लेबाजी करते हुए आक्रामक थे. शुभमन गिल हमेशा की तरह शांत, दबाव में शांत, डिफेंस में मजबूत और पूरी तरह से नियंत्रण में थे. दोनों ने शानदार पारी खेली. बहुत बढिय़ा खेला, लड़कों.
भारत का पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, जब जिम्मेदारी आती है, तो कुछ लोग आगे बढ़ते हैं और कुछ ऊंची उड़ान भरते हैं. शुभमन गिल टेस्ट कप्तान के रूप में लगातार शतक बनाने वाले कुछ दुर्लभ लोगों में से एक बन गए हैं. शांत दिमाग, बोल्ड बल्लेबाजी और उदाहरण पेश करके नेतृत्व करने की भूख है.
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने जियो हॉटस्टार पर बात करते हुए गिल की तारीफ की है. उन्होंने कहा, गिल के हाव भाव और जैसे उन्होंने रन बनाए वह बेहतरीन है. इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ उनके नियंत्रण ने ड्रेसिंग रूम को संदेश दिया कि वह जिम्मेदारी ले रहे हैं और आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं. उनकी रणनीति स्पष्ट थी. मैं क्रीज पर टिका रहूंगा और मैं कल फिर से खेलूंगा. मैं सुनिश्चित करूंगा कि हम जीत की स्थिति में पहुंचें. वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं जिनका भविष्य उज्जवल है.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...