शुभमन गिल पांचवें टेस्ट में रचेंगे इतिहास, तोड़ सकते हैं कई सारे रिकॉर्ड्स

  • 31-Jul-25 09:11 AM

0-गावस्कर और ब्रैडमैन को छोड़ेंगे पीछे
नईदिल्ली, 31 जुलाई। भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में शानदार फॉर्म में हैं. वो सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. गिल ने अब तक चार मैचों में 90.25 की औसत से 722 रन बनाए हैं. उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान आया, जहां उन्होंने पहली पारी में अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन की शानदार पारी खेली थी.
इस शानदार प्रदर्शन की वजह से गिल टेस्ट सीरीज में पदार्पण करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान भी बन गए. गिल अब विदेशी धरती पर 700 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था.
अब जबकि सीरीज का एक टेस्ट मैच बाकी है. जो कि 31 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगा. इस मैच में सभी की निगाहें गिल पर ही टिकी होंगी क्योंकि वह सुनील गावस्कर के 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ही श्रृंखला में बनाए गए 774 रनों के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोडऩे की कोशिश करेंगे.
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment