
शुभमन गिल लॉर्ड्स में रचेंगे इतिहास
- 10-Jul-25 08:46 AM
- 0
- 0
0-डॉन ब्रैडमैन, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर का तोड़ेंगे रिकॉर्ड
नई दिल्ली,10 जुलाई। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार से लॉर्ड्स में खेला जाने वाला है. इस टेस्ट मैच से पहले दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन बनाए थे. वो अब तक पांच मैचों की सीरीज में 2 मैचों के बाद 585 रन बना चुके हैं. गिल अब सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के 95 साल पुराने रिकॉर्ड को तोडऩे की कगार पर हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल के पास लॉर्ड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन के साथ-साथ विराट कोहली, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड भी तोडऩे का भी मौका होगा. तो आइए इन रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं.
शुभमन गिल के इंग्लैंड दौरे पर पहले दो टेस्ट के बाद 585 रन हैं. सर डॉन ब्रैडमैन के नाम कप्तान के रूप में एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है, जिन्होंने 810 रन बनाए हैं. इसका मतलब है कि गिल कप्तान के रूप में एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में डॉन को पीछे छोडऩे के कगार पर हैं. गिल को ब्रैडमैन को पीछे छोडऩे से 225 रन पीछे हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कप्तान के रूप में 810 रन बनाए थे.
शुभमन गिल के पास इंग्लैंड दौरे पर भारत के कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने का मौका होगा. वो विराट कोहली (593 रन) को पीछे छोड़ ये रिकॉर्ड हासिल कर सकते हैं. गिल के पास अभी 585 रन हैं. इसका मतलब है कि गिल को कोहली से आगे निकलने के लिए सिर्फ 9 रन की जरूरत है.
गिल एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी के रूप में सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ सकते हैं. 'लिटिल मास्टर' ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 774 रन बनाए थे. उस रिकॉर्ड को तोडऩे के लिए गिल को 128 रन और बनाने होंगे.
पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के नाम ब्रिटिश (इंग्लैंड में) धरती पर एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन (602) बनाने का रिकॉर्ड है. गिल को 'द वॉल' को पीछे करने के लिए सिर्फ 18 रन की जरूरत है.
गिल के पास इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड में अपने मौजूदा साथी यशस्वी जायसवाल को पीछे छोडऩे का भी मौका है. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने पिछले साल घरेलू धरती पर अंग्रेजों के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 712 रन बनाए थे. गिल को यह रिकॉर्ड तोडऩे के लिए 128 रनों की जरूरत है.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...