शेख हसीना को वापस भेजने की मांग करेगा बांग्लादेश, मोहम्मद यूनुस का बयान
- 18-Nov-24 12:46 PM
- 0
- 0
ढाका, 18 नवंबर। बांग्लादेश में बीते अगस्त महीने में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन और हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोडऩा पड़ा था। शेख हसीना इसके बाद से ही भारत में अज्ञात स्थान परल रह रही हैं। वहीं, अब बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने रविवार को बड़ा बयान जारी किया है। मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि उनका प्रशासन शेख हसीना को भारत से उन्हें वापस भेजने की मांग करेगा।
दरअसल, रविवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर राष्ट्र के नाम संबोधन दे रहे थे। इस दौरान यूनुस ने कहा कि अंतरिम सरकार हसीना सहित उन लोगों पर मुकदमा चलाएगी, जो छात्र-नेतृत्व वाले प्रदर्शनों के दौरान सैकड़ों मौतों के लिए जिम्मेदार हैं। बता दें कि मोहम्मद यूनुस बीते 8 अगस्त को बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख का कार्यभार संभाला था।
मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि सिर्फ प्रदर्शन ही नहीं बल्कि शेख हसीना की सत्ता के दौरान कथित तौर पर जबरन गायब किए गए लोगों सहित मानवाधिकारों के सभी अन्य उल्लंघनों के मामलों की भी जांच की जाएगी। यूनुस ने कहा कि हम भारत से तानाशाह शेख हसीना को स्वदेश भेजने की मांग करेंगे। यूनुस ने ये भी बताया कि इस मामले में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के मुख्य प्रोसेक्यूटर करीम खान के साथ भी चर्चा की है।
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के प्रशासन ने इंटरपोल से भी शेख हसीना और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए 'रेड नोटिसÓ जारी करने के लिए मदद मांगी है। यूनुस ने कहा है कि उनकी सरकार का सबसे अहम काम एक निर्वाचित सरकार को सत्ता में लाने के लिए चुनाव आयोजित करवाना है। हालांकि, यूनुस ने ये नहीं बताया कि चुनाव कब करवाए जाएंगे।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...