
शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला, सेंसेक्स 146 अंक ऊपर, निफ्टी 22,568 पर
- 27-Feb-25 08:04 AM
- 0
- 0
मुंबई,27 फरवरी। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 146 अंकों की गिरावट के साथ 74,748.86 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 22,568.95 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि ट्रेंट, एसबीआई लाइफ, हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर बाजार बंद था.
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार सपाट में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 147 अंकों की उछाल के साथ 74,602.12 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 22,547.55 पर बंद हुआ. वैश्विक बाजारों से नकारात्मक संकेतों के बावजूद, भारतीय ब्लू-चिप सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को थोड़ा ऊपर कारोबार किए.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर एमएंडएम, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, अडाणी एंटरप्राइजेज और नेस्ले के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि हिंडाल्को, डॉ रेड्डीज लैब्स, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
क्षेत्रीय मोर्चे पर आईटी, मेटल, ऑयल और गैस, ऊर्जा, पूंजीगत सामान, रियल्टी में 0.5-1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, टेलीकॉम में 0.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक लाल निशान में कारोबार किए.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...