शेयर बाजार तेजी के साथ ग्रीन जोन में खुला, सेंसेक्स 132 अंक उछला, निफ्टी 25,196 पर

  • 10-Jun-25 08:09 AM

मुंबई, 10 जून। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 132 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 82,577.39 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.37 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,196.05 पर खुला. सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच, 10 जून को भारतीय सूचकांक निफ्टी 25150 के आसपास मजबूती के साथ कारोबार कर रहा.
आज के कारोबार के दौरान वीडोल कॉर्पोरेशन, एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया, फोर्स मोटर्स, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, टेक महिंद्रा, आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया, प्रोटीन ई-गवर्नेंस टेक्नोलॉजीज, निबे, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक, कैप्री ग्लोबल कैपिटल और प्रीमियर एनर्जीज के शेयर फोकस में रहेंगे.
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 256 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 82,445.21 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,103.20 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, जियो फाइनेंशियल, ट्रेंट के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन कंपनी, एमएंडएम, भारती एयरटेल, इटरनल के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
रियल्टी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार किए. जिनमें आईटी, पीएसयू बैंक 1-1 फीसदी ऊपर रहे. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1 फीसदी की तेजी आई.
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment