शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी, निवेशकों की संपत्ति 17 लाख करोड़ रुपए बढ़ी, जानें बाजार में तेजी के कारण

  • 16-Apr-25 08:35 AM

मुंबई ,16 अपै्रल। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे कारोबारी दिन भी 'रॉकेटÓ जैसी तेजी देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तरों के करीब पहुंच गए हैं। पिछले करीब डेढ़ कारोबारी सत्रों (लगभग 555 मिनट) में निवेशकों की संपत्ति में 17 लाख करोड़ रुपये का भारी-भरकम इजाफा हुआ है, जिससे बाजार में जबरदस्त उत्साह का माहौल है।
दो दिन में निवेशकों की चांदी
शुक्रवार को भी बाजार लगभग 2 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ था, उस दिन निवेशकों ने 7 लाख करोड़ रुपये से अधिक कमाए थे। आज मंगलवार को भी कारोबार के शुरुआती तीन घंटों में ही बाजार 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया, जिससे निवेशकों की झोली में करीब 10 लाख करोड़ रुपये और आ गए। बाजार की इस रिकॉर्ड तोड़ तेजी ने पिछले कई सत्रों के नुकसान की भरपाई कर दी है।
इन कारणों से बाजार को मिला 'फ्यूलÓ
बाजार की इस तेज रफ्तार रैली को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कारकों से समर्थन मिल रहा है। मुख्य रूप से, बैंकिंग शेयरों में भारी खरीदारी देखने को मिल रही है, जो बाजार को ऊपर खींच रही है। वैश्विक स्तर पर सकारात्मक संकेतों, जैसे एशियाई बाजारों में उछाल और डॉलर इंडेक्स के निचले स्तर पर आने से भी भारतीय बाजार को फायदा हुआ है। इसके अतिरिक्त, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और देश में महंगाई के आंकड़ों में कमी ने भी बाजार की धारणा को मजबूत किया है। अमेरिका द्वारा टैरिफ को टालने के फैसले का सकारात्मक प्रभाव अभी भी बना हुआ है, और ऑटो सेक्टर पर से टैरिफ हटने की उम्मीदें बाजार को और गति दे रही हैं।
आगे भी तेजी जारी रहने की उम्मीद
बाजार जानकारों का मानना है कि अगर मौजूदा सकारात्मक माहौल बना रहता है और वैश्विक संकेतों का समर्थन मिलता है, तो आने वाले दिनों में शेयर बाजार में तेजी का यह दौर जारी रह सकता है और बाजार नई ऊंचाइयों को छू सकता है।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment